Monday 14 September 2015

हर मरीज का बनेगा हेल्थ रिपोर्ट कार्ड


----
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ऑनलाइन होगा पूरा ब्योरा
-बना मासिक कैलेंडर, सीएमओ होंगे सीधे जवाबदेह
----
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले हर मरीज का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर तक इस पूरे ब्योरे को ऑनलाइन करने के निर्देश दिये गए हैं। इस बाबत सीएमओ को सीधे जवाबदेह बनाकर मासिक कैलेंडर भी घोषित कर दिया गया है।
सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों का ब्योरा फिलहाल पूरी तरह कंप्यूटरीकृत नहीं होता है। इस कारण फॉलोअप की स्थिति में दिक्कत आती है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक पहुंचने वाले हर मरीज का एक हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाने और उसे पूरी तरह ऑनलाइन करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए बनाए गए साफ्टवेयर में हर माह की 21 तारीख से अगले माह की 20 तारीख तक के आंकड़े भरे जाएंगे। हर ब्लाक स्तर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ये आंकड़े 23 तारीख तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने क्षेत्र के सभी प्राथमिक व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के रिपोर्ट कार्ड को 25 तारीख तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। सीएमओ के स्तर पर सभी अधीनस्थ चिकित्सा इकाइयों के हेल्थ रिपोर्ट कार्ड की ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही मूल प्रति का सत्यापन भी होगा। इस पूरी प्रक्रिया पर अमल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जवाबदेह बनाया गया है। किसी भी स्तर की समीक्षा बैठक में इन्हीं आंकड़ों पर बात की जाएगी।
14 ट्रामा सेंटरों के लिए 700 पद स्वीकृत
राब्यू, लखनऊ : सरकार ने 14 ट्रामा सेंटरों के लिए 700 पद स्वीकृत किये हैं। इनमें से 126 पदों पर आउटसोर्सिंग से नियुक्तियां की जाएंगी। कानपुर नगर, फैजाबाद, बस्ती, जालौन, इटावा, फतेहपुर, ललितपुर, बाराबंकी, हरदोई, आजमगढ़, बुलंदशहर, फीरोजाबाद, उन्नाव व सुलतानपुर में ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं। अब इनको शुरू करने के लिए पद सृजन की प्रक्रिया पूरी की गयी है। हर ट्रामा सेंटर के लिए 50 पद सृजित हुए हैं। इनमें दो एनेस्थेटिस्ट, दो अस्थि रोग विशेषज्ञ, दो जनरल सर्जन, तीन आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी, 15 स्टाफ नर्स, तीन ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, तीन एक्सरे टेक्नीशियन, दो लैब टेक्नीशियन, नौ नर्सिंग अटेंडेंट व नौ मल्टी टास्क वर्कर शामिल हैं। मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति आउट सोर्सिंग से बाह्यï सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से की जाएगी।

No comments:

Post a Comment