Wednesday 2 September 2015

52 जिलों में 4.32 लाख आयकरदाता बढ़ाने की चुनौती

-आधे यूपी-उत्तराखंड से 4.25 लाख मौजूदा आयकरदाता
-8992 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य, आ चुके 1600 करोड़
राज्य ब्यूरो, लखनऊ
आयकर विभाग के अधिकारी इस समय उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से को सहेजे 52 जिलों में 4.32 लाख आयकरदाता बढ़ाने की चुनौती का सामना कर रहे हैं। साथ ही उन्हें विभाग की ओर से 8992 करोड़ रुपये आयकर वसूली का लक्ष्य भी सौंपा गया है।
आयकर विभाग ने व्यवस्था के विकेंद्रीकरण के तहत उत्तर प्रदेश को दो हिस्सों उत्तर प्रदेश (पूर्व) व उत्तर प्रदेश (पश्चिम) में बांटा है। इन दोनों के साथ उत्तराखंड के भी कुछ-कुछ जिले जोड़े गए हैं। उत्तर प्रदेश पूर्व में शामिल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 52 जिलों में इस समय 4.25 लाख आयकरदाता हैं। इस बार इनकी संख्या 4.32 लाख बढ़ाकर 8.57 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। आयकरदाताओं की संख्या बढऩे के साथ ही राजस्व संकलन का लक्ष्य भी अच्छा-खासा कर दिया गया है। आयकर विभाग को इन 52 जिलों के आयकरदाताओं ने 8992 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसमें से 1600 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। माना जा रहा है कि 31 अगस्त के बाद विशेष अभियान चलाकर इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। फिलहाल हर जिले में इस बाबत सक्रियता बढ़ा दी गयी है।
ये हैं 52 जिले
लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, जौनपुर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बदायूं, चंदौसी, बिजनौर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, भदोही, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया

No comments:

Post a Comment