Monday 31 August 2015

इस साल 45 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन

-पहले तीन माह के लिए 505 करोड़ रुपये जारी
-31 जुलाई तक हर हाल में चिह्नित हों लाभार्थी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ
प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए समाजवादी पेंशन का दायरा बढ़ा दिया है। इस वर्ष 45 लाख लोगों को यह पेंशन मिलेगी। शासन ने पहले तीन माह की पेंशन का भुगतान करने के लिए 505 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं। साथ ही 31 जुलाई तक हर हाल में सभी लाभार्थियों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।
समाजवादी पेंशन योजना में पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 में 40 लाख लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह पेंशन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उनमें से 33 लाख 35 हजार को पेंशन का भुगतान किया गया था। इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या के मामले में लक्ष्य पांच लाख बढ़ाकर 45 लाख कर दिया गया है।
 प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकतापरक समाजवादी पेंशन योजना से वित्तीय वर्ष 2015-16 में 05 लाख नये लाभार्थियों सहित कुल 45 लाख परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 2727 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है। समाजवादी पेंशन के लिए 05 लाख नये लाभार्थियों के चयन में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य वर्गों का ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनपदवार तथा वर्गवार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजनान्तर्गत 45 लाख परिवारों में से अनुसूचित जाति/जनजातियों के 13.50 लाख (30 प्रतिशत), अल्पसंख्यक वर्ग के 11.25 लाख (25 प्रतिशत), अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 20.25 लाख (45 प्रतिशत) लाभार्थी लाभान्वित होंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन के लिए पात्र 33,66,056 लाभार्थियों को तीन महीने की किश्त देने के लिए 504.90 करोड़ रुपये की धनराशि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दी गयी।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समाजवादी पेंशन योजना अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्रों का चयन 31 जुलाई 2015 तक हर-हाल में पूरा कर लिया जाय, तत्पश्चात इन सभी का सी0बी0एस0 बैंक खाता खुलवाकर 31 अगस्त 2015 तक सम्ूपर्ण डाटा वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करा लिया जाय। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी इस योजना के सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु प्राथमिकता पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए स्वयं उत्तरदायी हैं। जिलाधिकारी द्वारा योजना का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से समाजवादी पेंशन योजना से 19 करोड़ 99 लाख 35 हजार रुपये खर्च करके 33,35,274 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया गया तथा शेष 06,58,894 लाभार्थियों के आवेदन पत्रों की पुन: जांच करनेे के पश्चात पात्र पाये जाने पर पेंशन देय होगी।

No comments:

Post a Comment