Tuesday 20 September 2016

क्यूं भई चाचा! हां भतीजा!!

-सोशल मीडिया पर छाई, चाचा-भतीजा की लड़ाई
-हैशटैग चाचावर्सेजभतीजा व यादवपरिवार हुए ट्रेंड
----
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: सूबे का सत्ता संग्र्राम सोशल मीडिया पर चाचा-भतीजे की लड़ाई के रूप में छाया रहा। हैशटैग चाचावर्सेजभतीजा और यादवपरिवार संग कटाक्ष किये गए।
चाचा-भतीजा की लड़ाई को 1977 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म चाचा-भतीजा से भी जोड़ा गया। धर्मेन्द्र और रणधीर कपूर अभिनीत इस फिल्म का एक गीत बुरे काम का बुरा नतीजा, क्यूं भई चाचा हां भतीजा खूब चर्चित हुआ था। समाजवादी परिवार में चल रहे घमासान को सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों ने चाचा-भतीजा के बीच विवाद का नाम देकर इस फिल्म का उदाहरण भी दिया। रणधीर कपूर व धर्मेन्द्र की फोटो के साथ शिवपाल व अखिलेश की फोटो लगाकर लिखा गया, और एक ये चाचा भतीजा हैं। ट्विटर पर कोई इसे ब्रांड अखिलेश से जोड़ रहा था, तो किसी ने हिस्ट्री इन द मेकिंग बताकर लिखा कि मुलायम अब अपने बेटे को निर्विवाद नेता बना देना चाहते हैं। एक ट्वीट में इस पूरे घटनाक्रम को बुरे काम का बुरा नतीजा करार दिया गया, वहीं अखिलेश समर्थक उन्हें क्लीन इमेज वाला बताते भी दिखे। फेसबुक व ट्विटर पर तमाम लोग इस लड़ाई को कांग्र्रेस व भाजपा के लिए फायदेमंद बताते हुए दिखे। किसी ने कहा कि चाचा-भतीजा मंत्रालय व विभागों के लिए लड़ रहे हैं, साम्प्रदायिक भाजपा से लडऩे की फुर्सत किसी को नहीं है, ऐसे में कांग्र्रेस का ही फायदा होगी। एक अन्य अपडेट में यूपी मांगे भाजपा सरकार के साथ लिखा गया कि चाचा-भतीजा आपस में लड़कर यूपी को पीछे ढकेल रहे हैं। ट्विटर पर कुछ देर के लिए हैशटैग अमर सिंह भी ट्रेंड किया। लोगों ने अमर सिंह को ब्रोकर व फैमिली ब्रेकर तक बता दिया। एक अन्य हैशटैग यादवपरिवार भी खूब ट्रेंड किया। किसी ने ओमशांतिओम लिखकर शांति की अपील की, तो किसी ने लिखा, पूरा कुनबा चिडिय़ा उड़ खेल रहा है।
(14/9/16)

No comments:

Post a Comment