Monday 22 August 2016

संयुक्त वामपंथी मुहिम की शुरुआत भी काशी से

-छह वामपंथी दलों ने किया मिल कर चुनाव लडऩे का फैसला
-28 अगस्त को वाराणसी में होगा पूर्वांचल का संयुक्त सम्मेलन
----
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में सक्रिय छह वामपंथी दलों ने मिल कर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। इनकी संयुक्त मुहिम की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से होगी।
जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार हों या कांग्र्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए वाराणसी का चयन किया गया। अब वामपंथी दलों भी अपने अभियान की शुरुआत वाराणसी से करने जा रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी स्थित माकपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई छह राजनीतिक दलों की संयुक्त समिति की बैठक में तय हुआ कि 28 अगस्त को वाराणसी में पूर्वांचल का संयुक्त सम्मेलन किया जाएगा। इसमें वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर व आजमगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। चार सितंबर को मुरादाबाद में तराई क्षेत्र और दस सितंबर को मथुरा में पश्चिमी उत्तर का संयुक्त सम्मेलन होगा। इन सम्मेलनों में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ जन संघर्ष की कार्ययोजना भी बनेगी। तय हुआ कि छह वामपंथी दल सीपीआइ, सीपीएम, सीपीआइ (एमएल), एसयूसीआइसी, फॉरवर्ड ब्लॉक व आरएसपी प्रदेश में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  अगस्त के अंत में संयुक्त बैठक कर रणनीति व सीटों आदि का ऐलान किया जाएगा। समान विचारधारा के छोटे दलों के साथ तालमेल का प्रस्ताव भी पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। बैठक में डॉ.गिरीश, डॉ.हीरालाल यादव, रामजी राय, जगन्नाथ वर्मा, डॉ.विश्वास, अरविंद राज स्वरूप, इम्तियाज अहमद, प्रेमनाथ राय, बालेंदु कटियार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment