Tuesday 3 May 2016

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन 31 अगस्त तक

---
-पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी
-31 दिसंबर तक खातों में धनराशि पहुंचाने का लक्ष्य
---
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पूर्वदशम् छात्रवृत्ति व दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी जारी कर दी गयी है। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 31 दिसंबर तक प्रक्रिया पूर्ण कर खातों में धनराशि पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
समाज कल्याण, जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण विभागों के लिए मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश में छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन की तिथि एक जुलाई से 31 अगस्त तक निर्धारित की गयी है। पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के मामले में जिला स्तर से सत्यापन की प्रक्रिया 17 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। एनआइसी की राज्य इकाई पांच अक्टूबर तक सत्यापन पूरा कर डेटा वापस भेज देगी। जनपदीय छात्रवृत्ति समिति 15 अक्टूबर तक स्वीकृत डेटा लॉक कर देगी। कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्र-छात्राओं को दस दिसंबर तक उनके खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के मामले में प्रदेश व प्रदेश के बाहर की संस्थाएं मास्टर डेटाबेस में शामिल होने के लिए एक मई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगी। 31 अगस्त तक हर स्तर पर पाठ्यक्रमों व संस्थाओं के सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर चुके होंगे। 31 अक्टूबर तक जनपदीय छात्रवृत्ति समिति इन आवेदनों पर फैसला ले लेगी। इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर 31 दिसंबर तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान हो जाएगा।
31 तक करें प्रत्यावेदन
समाज कल्याण विभाग ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को प्रत्यावेदन के लिए 31 मई तक का मौका दिया है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के तमाम छात्र-छात्राओं के आवेदन निरस्त हो गए हैं। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं समाज कल्याण निदेशालय पहुंच कर इसकी शिकायत कर रहे थे। इस पर विभाग ने उन्हें 31 मई तक अपने प्रत्यावेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करने का समय दिया है। इसके बाद जिला स्तर पर उनका पर्यवेक्षण कर फॉर्म भेजे जाएंगे और इन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment